जम्मू कश्मीर में दो दिनों की पेन डाउन हड़ताल पर शिक्षक

Friday, Aug 24, 2018 - 10:55 PM (IST)

कठुआ : शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए दो दिनों की पेन डाउन हड़ताल की है। सातवें वेतन आयोग का लाभ देने और वेतन के लिए एस.एस.ए. के तहत सेवाएं देने वालों को राज्य बजट से जोडऩे की मांग शिक्षकों ने करते हुए शुक्रवार से दो दिनों की हड़ताल की। 


आल जम्मू कश्मीर रहबर ए तालीम शिक्षक फोरम के आहवान पर जिला कठुआ में हड़ताल का  असर देखने को मिला। शिक्षकों ने हड़ताल को समर्थन करते हुए कक्षाओं में भी नहीं गए। हालांकि स्कूलों में कुछ जनरल लाइन शिक्षकों ने कामकाज जारी रखा। लेकिन अन्य शिक्षक विरोध स्वरूप कोई काम करते नजर नहीं आए। अब शनिवार को भी शिक्षण गतिविधियों से एसएसए स्कीम के तहत लगे शिक्षक दूर रहेंगे। 
 

Monika Jamwal

Advertising