कश्मीर पर वार्ता को लेकर पीडीपी ने पाक आर्मी चीफ के बयान का किया स्वागत

Tuesday, Apr 17, 2018 - 12:16 PM (IST)

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल बाजवा का समर्थन करते हुए कहा कि वार्ता ही एकमात्र रास्ता है जो दोनों देशों के बीच शांति ला सकता है। पीडीपी ने कहा कि हमारी यही विचारधारा है कि दोनों देशों के बीच वार्ता होनी चाहिए। पार्टी के प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं को इ बात पर ध्यान देना चाहिए और वार्ता के लिए जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए।


मीर ने कहा कि दशकों से मानवता का खून बहाया जा रहा है। अब मौका है कि दोनों देशों के नेताओं को फौरन से वार्ता की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। मीर ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध से राज्य की स्थिति में भी सुधार होगा क्योंकि पिछले तीन दशकों से राज्य में सिर्फ खून बहा है। सीमांत पर अशांति हो या फिर तनाव इससे कुछ हासिल नहीं हुआ है बल्कि कब्रे ही भरी गई हैं। 


पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर में शांति चाहती है और लोगों को दुख और तकीलफों से निकाल कर शांति का माहौल देना चाहती है। उन्होंने पड़ोसी देश के लिए नये रास्ते खोलने और दोनों देशों के लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा संपर्क की बात कही।
 

Monika Jamwal

Advertising