जम्मू कश्मीर बैंक पर सरकार के फैसले के खिलाफ श्रीनगर में सडक़ों पर उतरी पीडीपी

Thursday, Nov 29, 2018 - 04:48 PM (IST)

 श्रीनगर : जम्मू कश्मीर बैंक पर सरकार के हालिया फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) ने गुरुवार को विरोध रैली निकाली। पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर के नेतृत्व में पार्टी के सैंकडों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से विरोधी रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी तक मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस के दल ने उनको पोलोग्राउंड इलाके के पास रोक दिया और आगे मार्च करने की इजाजत नहीं दी। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने ‘जम्मू कश्मीर बैंक हमारा है’ और ‘राज्य प्रशासनिक परिषद का फैसला वापस लो’ जैसे नारे लगाये। 

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर बैंक को पी.एस.यू. में बदलना जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला है। इस बीच जम्मू कश्मीर बैंक के सैंकडों कर्मचारियों ने आज सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय जम्मू कश्मीर बैंक संघ ने गत रात राज्य प्रशासनिक परिषद के फैसले के खिलाफ आज प्रदर्शन का आह्वान किया था। सैंकड़ों कर्मचारी डलगेट स्थित बैंक के कॉपरेट मुख्यालय में इकट्ठा हुए और सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे जिनपर ‘रोल बैक एस.ए.सी. फैसला’ के नारे लिखे गए थे।
 
 

Monika Jamwal

Advertising