महबूबा को लग सकता है एक और बड़ा झटका, पीडीपी के 4 विधायकों ने की उमर से मुलाकात

Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:44 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में महबूबा सरकार के गिरने के बाद राजनीतिक गलियारे में कइ तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के चार विधायक उमर अब्दुल्ला से मिले। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीडीपी में फूट पड़ गई है। चारों विधायक महबूबा मुफ्ती से नाराज चल रहे हैं और इसलिए उन्होंने नैशनल कान्फ्रेंस के उप प्रधान से मुलाकात की है। हांलाकि पीडीपी विधायकों से मुलाकात की बात को लेकर उमर ने साफ इन्कार कर दिया है।


आपको बता दें कि पीडीपी के कदावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू से पद छीन लेने के बाद वह महबूबा से नाराज हो गये थे। वहीं माजिद डार, चौधरी कमर और अब्दुल्ल हक खान भी महबूबा से नाराज हैं। पीडीपी के स्तंथ माने जाने वाले मुज्जफर हुसैन बेग भी कुछ खफा हैं। वहीं उमर अब्दुल्ला ने गवर्नर से मुलाकात के बाद साफ कर दिया था कि नैकां किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने जम्मू कश्मीर में गवर्नर रूल की अपील की थी।
 

Monika Jamwal

Advertising