राइफल के साथ फरार पुलिसकर्मी निकला पीडीपी सदस्य का बेटा

Monday, Aug 27, 2018 - 04:17 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में पुलिस स्टेशन से उनके सहयोगियों की ए.के. 47 राइफल लेकर राज्य पुलिस का विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) फरार हो गया हैं जिसका पिता कथित तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) का वरिष्ठ सदस्य बताया जा रहा है। एस.पी.ओ. की पहचान शौकत अहमद शेख पुत्र अब्दुल मजीद शेख निवासी हरमैन शोपियां के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि शौकत एक शानदार छात्र था और 2016 की अशांति के दौरान एस.पी.ओ. के रुप में भर्ती हुआ था। शौकत एक अमीर परिवार से संबंधित है और उसका पिता अब्दुल मजीद पी.डी.पी. का वरिष्ठ सदस्य है। साथ ही उसका पिता फल व्यापार से भी जुड़ा है। परिजनों के अलावा उसके दो भाई और दो बहनें हैं। बड़ा भाई फल व्यापार से जुड़ा है जबकि छोटा भाई सैनिक स्कूल मुम्बई में पढ़ाई कर रहा है। दो बहनों में से एक की शादी हुई है जबकि दूसरी बहन सामाजिक कल्याण विभाग में काम कर रही है। 


फरार पुलिसकर्मी के दोस्तों का कहना है कि इस साल 4 मार्च को शोपियां के पहनू गांव में मुठभेड़ के दौरान स्थानीय आतंकी आमिर मलिक और एक अन्य आतंकी तथा चार नागरिकों के मारे जाने के बाद से शौकत पूरी तरह से बदल गया था। आमिर आतंकी रैंकों में शामिल होने से पहले कश्मीर विश्वविद्यालय में इतिहास में पी.जी. कर रहा था। उधर, घटना के बाद पुलिस ने लापता एस.पी.ओ. को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शौकत और एक ए.के. 47 राइफल पुलिस स्टेशन शोपियां से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरु कर दी है। 
 

Monika Jamwal

Advertising