श्रीनगर में आतंकियों ने पीडीपी नेता को गोली मारी, हत्या

Monday, Oct 29, 2018 - 11:42 AM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में सी.आई.डी. ऑफिसर की हत्या करने के कुछ ही घंटों के बाद आतंकियों ने रविवार देर शाम श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के हैदरपोरा थानाक्षेत्र में पीडीपी के स्थानीय नेता मोहम्मद अमीन डार को भी गोली मार दी। इस हमले के बाद गंभीर रूप से घायल पीडीपी नेता को तत्काल शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज (एस.के.आई.एम.एस.) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिकए मोहम्मद अमीन को आतंकियों ने श्रीनगर को बाहरी इलाके टेंगपुरा इलाकें में दो गोलियां मारी थीए जो कि उनके सीने और पीठ में लगी। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय डार पूर्व वित्तीय मंत्री और पी.डी.पी. के वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी के करीबी सहयोगी थे। एस.एस.पी. श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है।
 

Monika Jamwal

Advertising