पीडीपी को एक और झटका, बारामूला से जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तिफा

Friday, Feb 08, 2019 - 12:01 PM (IST)

श्रीनगर :   प्रदेश में पी.डी.पी.-भाजपा सरकार गिरने के बाद से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पार्टी) से लगातार नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जाने के बाद एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया। पार्टी के बारामुला जिला अध्यक्ष इरशाद कार ने भी  अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्षा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भेज दिया। बता दें कि गत ढ़ाई माह के दौरान सात पूर्व विधायकों समेत एक दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने पीडीपी को छोड़ा है। इरशाद रसूल कार मूलत: कांग्रेसी हैं और उनके पिता स्व गुलाम रसूल 1990 के दशक में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं। इरशाद ने जून 2015 में पीडीपी का दामन थामा था। पीडीपी ने उन्हें वर्ष 2016 में जिला बारामुला का इकाई प्रधान बनाया था।


इरशाद रसूल ने कहा कि मैंने आज पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है। आज के बाद मेरा पीडीपी से कोई नाता नहीं है। इस्तीफे के कारणों के खुलासे से बचते हुए उन्होंने कहा कि निजी कारणों से ही मैने यह कदम उठाया है। भविष्य में वह कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) समेत किसी अन्य दल में जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है।

Monika Jamwal

Advertising