जम्मू ने सबसे ज्यादा झेला है भाजपा-पीडीपी की नाकामियों का दंश : रमन भल्ला

Monday, Dec 04, 2017 - 12:05 PM (IST)

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने भाजपा-पीडीपी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि गठबंधन की नाकामियों का दंश सबसे ज्यादा जम्मू के लोगों ने झेला है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने जम्मू के लोगों के बीच अपना विश्वास और जनादेश खो दिया है। नरवाल में गुरू तेग बहादुर नगर के लोगों को संबोधित करते हुए रमन भल्ला ने कहा वर्ष 2014 में लोगों ने जिस उत्साह और विश्वास से वोट दिया था, अब वो विश्वास लोगों में कहीं गुम हो गया है। लोगों में सरकार की नीतियों के प्रति खासी नाराजगी है।


भल्ला ने कहा कि लोग उस घड़ी को पछता रहे हैं जब उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। भल्ला ने कहा कि लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और हर गुजरते दिन के साथ लोगों का यह विश्वास पक्का होता जा रहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्ता मिलते ही भाजपा लोगों से विमुख हो गई । लोगों को बेरोजगारी दूर करने का वादा करने वाली पार्टी ने फिर से सबको ठगा है। दो वर्षों में यह बात साफ हो गई है कि जम्मू के लोगों को उनका जायज हक नहीं मिला है। भल्ला ने कहा कि पुलिस की भर्ती में चयन प्रक्रिया में धोखा ही किया गया। जम्मूवासियों को उनके हक की नौकरियां भी नहीं मिल रही हैं। भल्ला ने कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार पढ़े लिखे युवाओं को विवश कर रही है कि वे सडक़ों पर उतरें। उन्होंने पार्टी पर सत्ता की भूखी होने का आरोप भी लगाया।
 

Advertising