पीडीपी-भाजपा सरकार ने लोगों के साथ किया अन्याय: उमर

Monday, Jul 09, 2018 - 11:00 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घाटी में जारी तनाव की स्थिति को खतरनाक बताते हुए राज्यपाल एन एन वोहरा से राज्य में 2014 जैसी शांति बहाल करने का आग्रह किया है। 

अब्दुल्ला ने यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला ईकाई की ओर से आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा," पिछले तीन वर्षों के दौरान कुशासन एवं भ्रष्टाचार ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लोगों की स्थिति को दयनीय बना दिया है। लोगों को न्याय तथा विकास एवं उत्तरदायी प्रशासन से वंचित कर दिया गया था।"

अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) तथा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के बीच तीन वर्षों तक चले अवसरवादी गठबंधन के बाद उनके नेता अब एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार पर मुफ्ती सरकार को धोखा देने और उसके खिलाफ षडय़ंत्र करने के पीडीपी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह के आरोप लगाने का अब कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच मतभेदों के कारण ही सरकार गिरी है।  

Pardeep

Advertising