विधानसभा भंग किए जाने के फैसले को अदालत में चुनौती देने का फैसला अभी नहीं लिया : पीडीपी

Friday, Nov 23, 2018 - 05:16 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रैंस और कांग्रेस के समर्थन से सरकार का गठन करने वाली पीडीपी ने कहा कि पार्टी ने अभी तक राज्यपाल द्वारा विधानसभा को भंग किए जाने के फैसले को अदालत में चुनौती देने का फैसला नहीं लिया है। पार्टी के प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिर्फ जानकारी के लिए, अदालत से संपर्क करने के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाने के लिए ‘जे.के.पी.डी.पी.’ ने औपचारिक रुप से बैठक नहीं की है। इस संबंध में कोई बैठक नहीं हुई है। 

दरअसल, मीर उन अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा जा रहा था कि पार्टी राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। 
 

Monika Jamwal

Advertising