बिजली चोरी के खिलाफ सख्त हुआ विभाग, घर-घर जाकर की छापेमारी

Tuesday, Jan 04, 2022 - 06:15 PM (IST)

साम्बा  (संजीव): जिले के विजयपुर कस्बे में विद्युत विकास निगम की टीम नेे बिजली चोरी के खिलाफ  अभियान चलाया। विजयपुर-साम्बा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता बी. एन. भंडारी के दिशा-निर्देश एवं सहायक कार्यकारी अभियंता यशपाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जांच अभियान में जेएंडके विद्युत विकास निगम की विजयपुर उपमंडल की टीम ने मंगलवार को वार्ड-7 और 8 का निरीक्षण किया व बिजली कनैक्शनों की जांच की।

विजयपुर-2 के पायलट फीडर के तहत इन इलाकों में टीम ने दर्जनों बिजली कनैक्शनों की जांच की और विभिन्न उपभोक्ताओं का  65 किलोवाट से अधिक का बिजली लोड बढ़ाया गया। इनके से 65 हजार रूपए की भी वसूली की गई जो इनके अगले बिजली बिलों में सम्मिलित की जाएगी।

इस दौरान अवैध रूप से चल रहे 6 कनैक्शन नियमित किए गए और इनकी औपचारिकताएं पूरी की गई। टीम में शामिल अधिकारी सतदेव सलाथिया, रमेश चंद्र, सतपाल आदि शामिल रहे जिन्होंने लोगों से कहा कि वह बढिय़ा क्वालिटी के बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करें ताकि कम बिजली खपत हो। लोगों से लोड रिवाईज करवाने और खपत के अनुसार ही कनैक्शन लेने के साथ-साथ समय पर बिजली बिल जमा करवाने को भी कहा गया। 

Monika Jamwal

Advertising