मोहाली में होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट भी पड़ सकता हैं नोट बंदी का असर, सस्ती हो सकती हैं टिकट

Friday, Nov 18, 2016 - 02:04 PM (IST)

मोहाली : डेमोनेटिसेशन को मद्देनजर रखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन 26 नवम्बर को होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की टिकटों की कीमतों में कटौती करने की योजना बना रहा है ताकि प्रशंसकों को ज्यादा पैसा न देना पड़े। विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में तो पहले दिन दर्शकों को फ्री एंन्ट्री मिली थी। हम अभी भी योजना बना रहा है और नकदी की कमी के लिए तरीके सोच रहे हैं। पी.सी.ए सेक्रेटरी जी.एस. वालिया ने कहां कि हम अगले कुछ दिनों में फैसला लेंगे। हालांकि अभी तक एसोसिएशन को किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा हैं लेकिन वालिया ने कहां की वे आशा करते हैं की 26 नवम्बर को होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले सब ठीक रहेगा। हमे तीन दिन पहले मैच में मैनपावर लगाने के लिए पैसा चाहिए। हमे लगता की सभी ठीक से हो जाये, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम जरूर कोई स्कीम निकालेंगे। हम पहले से हमारी टीम (सीनियर और जूनियर) के घरेलू मैचों के लिए ट्रावेल्लिंग में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। साथ ही इस समय राज्य की टीमों जो देशभर के मैचों के लिए यात्रा कर रहे हैं के लिए पर्याप्त नकदी ढूँढना सबसे बड़ा सिरदर्द है। 
 

Advertising