केजरीवाल ने फिर PM माेदी पर साधा निशाना, मिला करारा जवाब

Thursday, Nov 10, 2016 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अखबारों में आए पेटीएम के ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम की घोषणा से सबसे बड़ा फायदा पेटीएम को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर पेटीएम के ऐड में आती है। क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?

केजरीवाल को करारा जवाब
इस पर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने केजरीवाल को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा। हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद कर और भारत को प्राउड करना चाहते हैं।'

पेटीएम ने जारी किए ऐड 
दरअसल मंगलवार को पीएम माेदी ने देश को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है। इससे लोगों में कैश की कमी हो गई और प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल में थोड़ी तेजी आई। साथ ही पेटीएम और फ्रीचार्च जैसे टेक स्टार्टअप्स ने इस मौके को भुनाते हुए ऐड जारी किए। पेटीएम के ऐड में पीएम की फोटो के साथ उन्हें इतना बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई देते हुए अपने स्टार्ट अप की जानकारी दी हुई थी।

Advertising