सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी!

Friday, Apr 29, 2016 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली: एक जनवरी 2016 से लागू होने वाले सातवें वेतन आयोग का लाभ सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही मिल सकता है। जानकारी मुताबिक सातवें वेतन आयोग के तहत अगले दो महीनों में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी हुई सैलरी मिल सकती है। यह सैलरी कर्मचारियों को जून या जुलाई महीने तक मिल जाने की उम्मीद है। सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सचिवों की अधिकार प्राप्त समूह सैलरी और पेंशन देने को लेकर वेतन आयोग की सिफारिशों पर जल्‍द सहमति प्रदान कर सकती है। 
 
सरकार ने इसके लिए जनवरी में ही हाई पावर्ड पैनल बना दिया था। इस पैनल में 7वें वेतन आयोग के सुझावों को लागू करवाना है। अगर 7वां वेतन आयोग लागू होता है तो इससे 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। नए पैनल लागू होने के बाद एक अनुमान के तौर पर सरकार के ऊपर 1.02 लाख करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। 7वें वेतन आयोग को 2016-17 में लागू किया जाना है। 7वें वेतन आयोग को लागू करने से खजाने पर पडऩे वाले बोझ संबंधी रिपोर्ट तैयार हो रही है।
 
Advertising