10,000 रु रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 07:36 PM (IST)
चंडीगढ़, 30 अगस्त(अर्चना सेठी) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने माल पटवारी सोहन गिर, माल हल्का अमाम नगर, गांव करहाली, ज़िला पटियाला को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को गुरदेव सिंह निवासी अमाम नगर, गांव करहाली, ज़िला पटियाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी उसके दादा की ज़मीन का इंतकाल उसके नाम करने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद, ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त पटवारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।