37,000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Tuesday, Sep 27, 2022 - 07:02 PM (IST)

 

चंडीगढ़, 27 सितंबर - (अर्चना सेठी )हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने झज्जर जिले में तैनात पटवारी को पुश्तैनी जमीन की खेवट अलग करने के एवज में 37,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी की पहचान अजय के रूप में हुई है।

         

 जिला झज्जर निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी पुश्तैनी जमीन की खेवट अलग करने के लिए हल्का पटवारी अजय से संपर्क किया। इस पर आरोपी पटवारी ने 6000 रुपये प्रति खेवट की हिसाब से कुल 42,000 रुपये की मांग की। जिसमें से 5000 रुपये न चाहते हुए भी एडवांस में आरोपी को दे देने पडे़। 

 

आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद विजिलेंस की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेड कर आरोपी कर्मचारी को 37,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।  आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना रोहतक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

 

Archna Sethi

Advertising