पात्रा चॉल स्केम: ED की छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

Wednesday, Aug 03, 2022 - 11:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में श्वष्ठ ने कहा है कि ॥ष्ठढ्ढरु के पूर्व लेखाकार का भी बयान आज दर्ज किया गया है। ईडी ने कहा कि संजय राउत के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के अलावा राउत को प्रवीण राउत से बड़ी रकम नकद मिली थी। अलीबाग और मुंबई में फ्लैटों की खरीद में इस पैसे का इस्तेमाल किया गया।

वहीं ईडी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने कल मुंबई में 2 स्थानों पर छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि संजय राउत ने अलीबाग में 10 भूखंडों के लिए विक्रेताओं को 3 करोड़ रुपये नकद में दिए थे।

इससे पहले मुंबई के पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था। भूमि घोटाला मामले में उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उनके आवास से 11.5 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी भी जब्त की थी।

Pardeep

Advertising