दिल्ली में नया संकट! ठीक होने के बाद दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो रहे मरीज

Tuesday, Aug 18, 2020 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली जहां एक तरफ कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक सुधार के साथ फिर से 90 फीसदी के पार पहुंच गयी है तो वहीं दूसरी तरफ यहां नई मुश्किलें आ खड़ी हो गई है। राज्य के कुछ अस्पतालों की मानें तो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज अब फिर से संक्रमित हो रहे हैं। 

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के अनुसार कोरोना से ठीक हो चुके दो मरीजों में दोबारा संक्रमण पाया गया है। द्वारका के आकाश हेल्थकेयर अस्पताल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन दुख इस बात है कि इस बार संक्रमण से मरीज की मौत हो गई। 

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है। बता दें कि यहां जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई। सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है। दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी। दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई । 

vasudha

Advertising