VIDEO: डॉक्टरों ने की ‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’, ऑप्रेशन के दौरान गाना गुनगुनाता रही मरीज

Thursday, Oct 05, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः आंध प्रदेश के गुंटूर शहर तुलसी मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि बाहुबली-2 ने एक मरीज को जीवनदान दे दिया। दरअसल डॉक्टरों ने ऑप्रेशन थियेटर में बाहुबली-2 दिखाकर मरीज का ऑपरेशन किया। ऑप्रेशन के दौरान मरीज फिल्म देखता रहा और उसने गाना भी गुनगुनाया। डॉक्टरों के मुताबिक फिल्म दिखाने से ही ऑप्रेशन आसानी से हो पाया इसलिए डॉक्टरों ने इसे ‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’ नाम दिया है।

नर्स विनया कुमारी (43) को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत थी, 21 सितंबर को उसके दिमाग का ऑप्रेशन होना था। ऑप्रेशन के दौरान मरीज का जागते रहना जरूरी थी, इसलिए उसे लैपटॉप पर उसे बाहुबली-2 दिखाई गई। फिल्म देखते हुए मरीज को ऑप्रेशन का एहसास भी नहीं हुआ और वह सोई भी नहीं। इस तरह से सर्जरी सफल रही। मरीज विनया को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उसने बताया कि लोग चाहते हैं कि ऑप्रेशन जल्दी खत्म हो लेकिन वह चाहती थी कि ये थोड़ी देर और चले ताकि पूरी फिल्म देख पाती।

Advertising