‘बाहुबल वाले राष्ट्रवाद'' को पराजित करेगी धैर्यपूर्ण देशभक्ति: चिदंबरम

Thursday, Oct 24, 2019 - 09:15 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र और विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं सहयोगी दलों की सीटें कम होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि धैर्यपूर्ण देशभक्ति आखिरकार ‘बाहुबल वाले राष्ट्रवाद' को पराजित करेगी।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम ने अदालत परिसर से बाहर आते हुए कहा, ‘‘धैर्यपूर्ण देशभक्ति आखिरकार बाहुबल वाले राष्ट्रवाद को पराजित करेगी।'' पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की अवधि समाप्त होने के बाद उनकी पेशी हुई। चिदंबरम (74) को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को सीबीआई की ओर से दायर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई है।

Pardeep

Advertising