झारखंडः सरकारी अस्पताल में गार्ड ने मरीज के साथ की क्रूरता, जूतों से कुचला

Monday, Jan 29, 2018 - 02:05 PM (IST)

झारखंडः समय के साथ ही लोगों के मानवीय व्यवहार में भी काफी बदलाव आना शुरू हो गया है। लोगों में पेशन्स लेवल बहुत कम होता जा रहा है। छोटी-छोटी बात पर लोग इतने उग्र हो जाते हैं कि सारी हदें पार कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला  झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में। राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी रिम्स में एक गार्ड विक्षिप्त एक महिला पर इस कद्र गुस्सा हुआ कि आपे से बाहर होते हुए उसने उसे जूतों से कुचलना शुरू कर दिया। किसी ने इस क्रूरता का वीडियो बनाकर कर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला आर्थो वार्ड के कॉरिडोर में बैठी है तभी रिम्स में तैनात गार्ड वहां आता है और महिला को खींचने लगता है।

इतना ही वह उसे अपने पैरों की ठोकरों से मार कर उसे वहां से भगाने की कोशिश करते है। वहीं रिम्स निदेशक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। यह पहला मौका नहीं है जब रिम्स विवादों में आया हो, इससे पहले 21 सितंबर, 2016 को ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती पालमती देवी को जमीन पर खाना परोसने के मामले में भी अस्पताल की काफी चर्चा हुई थी।

Advertising