राजोरी का बदहाल सरकारी स्कूल, न पीने को पानी न ही टायलेट

Wednesday, Nov 01, 2017 - 07:28 PM (IST)

राजोरी:  डिजीटल इंडिया में जहां तरक्की की बातें की जा रही है वहीं जम्मू के जिला राजौरी के गवर्नमेंट हाई स्कूल डुगी की खस्ता हालत से यहां पढऩे वाले बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल की बदहाली का अलाम यह है कि इस स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए न तो डेस्क हैं और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं हंै।


सिर्फ यही नहीं बल्कि खुले में शौच मुक्त भारत की जो लहर चल रही है वो भी यहां कहीं दिखाई नहीं दे रही है। स्कूल में  पडऩे वाली लडकियों के लिए कोई बाथरूम नहीं है जिस कारन उन्हें बहार खुले में शौच करना पड़ता है। इन सब बातो के चलते विभाग की अनदेखी खुलकर सामने आ रही है। स्कूल की हालत भी जर्जर बनी हुई है दिवारे भी गिरने की कगार पर है इस के अलावा बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा हासिल करने को मजबूर हैं। इस स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिए जाने की मांग भी लगातार उठ रही है, लेकिन फिलहाल शिक्षा विभाग इसपर कोई फैसला नहीं ले पाया है।

 

Advertising