पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, बाबा रामदेव बोले-रामबाण है 'कोरोनिल...अब कोई शंका नहीं

Friday, Feb 19, 2021 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पर पतंजलि द्वारा बनाई गई दवा कोरोनिल को लॉन्च किया। पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल पर जो भी शंका के बादल थे वो छंट गए हैं। योग गुरु ने कहा कि कोरोनिल से लाखों लोगों को जीवनदान मिला है। बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की ये दवा 'Evidence Based' है, यानी ये दवा साक्ष्यों पर आधारित है।

 

पतंजलि द्वारा बताया गया कि ये दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO GMP सर्टिफाइड है, GMP का मतलब Good Manufacturing Practice है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए 'Corona Kit' लॉन्च की थी, जिसमें 7 दिन में कोरोना के इलाज का दावा किया गया था, हालांकि लॉन्च होते ही यह दवा विवादों में आ गई थी। दवा लॉन्चिंग के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में कोरोना मृत्युदर काफी कम है। पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा। आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है।

Seema Sharma

Advertising