पासवान ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश व्यर्थ

Tuesday, Apr 10, 2018 - 05:52 PM (IST)

मोतिहारीः केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश व्यर्थ है। इसका विपक्ष को कोई लाभ नहीं होगा। 

पासवान ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है क्योंकि 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना नहीं चाहती। विपक्ष द्वारा ऐसी झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा एनडीए की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। 

रामविलास पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में हो रहे दंगे राजद द्वारा ही करवाए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ने पर विपक्ष हताश हो चुका है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का राज्य में दंगे फैलाने में कोई हाथ नहीं है।

Punjab Kesari

Advertising