एससी/एसटी संशोधन विधेयक का श्रेय लेने प्रयास कर रहे हैं पासवान: मांझी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 01:11 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर रविवार को आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक पारित होने का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। मांझी ने इसके लिए पासवान की आलोचना की।

मांझी ने आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान मुकाफ़्फऱपुर जैसी घटनाओं की भनक उन्हें मिल रही थी जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई करने का मन बनाया था लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से ही हटा दिया। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम में उनका विरोध करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News