पासवान ने लालू यादव को लेकर किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 11:40 AM (IST)

नालंदाः लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 2004 में लालू ने उनसे रेल मंत्री की टिकट छीन ली थी। लालू प्रसाद ने सोनिया गांधी व मनमोहन पर दबाव बनाकर रेल मंत्रालय का प्रभार ले लिया।

उनका कहना है कि लालू प्रसाद का एक हाथ पांव पर तो दूसरा गर्दन पर रहता है। वे अपने हित के लिए किसी का पांव पकड़ सकते हैं तो अपने हित के लिए किसी की गर्दन भी पकड़ सकते हैं। 

पासवान का कहना है कि उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने का मौका तीन बार मिला। एक बार उन्होंने रामसुंदर दास का और दूसरी बार नीतीश कुमार का नाम आगे रखा था। 

बता दें कि राजगीर में लोजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजित किया गया था। देश के करीब 500 जिलों के जिलाध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल हुए थे। इसी सम्मेलन के दौरान उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर हमला बोला।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News