Passport उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए अब ले सकते है ये सुविधा

Tuesday, Sep 27, 2022 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पासपोर्ट आवेदक अब पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (PCC) के लिये सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करने के लिये शीर्ष मंत्रालय है। आवेदक को पासपोर्ट जारी करने के लिये पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जरूरी होता है।

अक्सर, स्थानीय पुलिस, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जारी करने में समय लेती है जिससे पासपोर्ट जारी होने में देरी होती है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की मांग में काफी वृद्धि होने के मुद्दे से निपटने के लिये मंत्रालय ने भारत में सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) के लिये आवेदन करने की सुविधा से जोड़ने का फैसला किया है। यह 28 सितंबर से शुरू हो रही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से न केवल विदेश में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को फायदा होगा बल्कि पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की अन्य मांगों को भी पूरा किया जा सकेगा।

Anu Malhotra

Advertising