2 साल के भीतर देश के हर जिले में बनेंगे पासपोर्ट

Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:54 AM (IST)

नई दिल्ली: अगले 2 साल के भीतर देश के सभी 800 जिलों में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। केंद्र सरकार की इन सभी जिलों के हैड पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवाएं मुहैया करवाने की योजना है। इस साल 150 पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं और 2 साल के अंदर सभी 800 प्रधान डाकघरों में यह सेवा आरंभ कर दी जाएगी। 

गौरतलब है कि इस बार बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने इस योजना की घोषणा की थी। यह सुविधा देश के सभी जिलों के डाकघरों में उपलब्ध करवाई जानी है जिसके तहत पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट के आवेदनों को प्रोसैस करके डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए विदेश मंत्रालय पासपोर्ट एक्ट के तहत मिले अधिकार डाक विभाग के साथ सांझा कर रहा है।

Advertising