कोरोना से लड़ाई: मेट्रो में एक सीट छोड़ेकर बैठेंगे यात्री, आज से सख्त हुए नियम

Friday, Mar 20, 2020 - 12:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोना से बचाव के लिये दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत मेट्रो में सफर करने के दौरान सबको एक सीट छोड़कर बैठना होगा। इसके अलावा जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होगी वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी। डीएमआरसी कॉर्पोरेट विभाग के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने यात्रियों से निवेदन करते हुये कहा कि वे जरूरत पड़ने और अति आवश्यक होने की स्थिति में ही मेट्रो की यात्रा करें। 


ये हैं DMRC के नए नियम 

  • यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  • जो यात्री मेट्रो में सफर करेंगे उन्हें एक सीट छोड़कर बैठना होगा।
  • सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 
  • किसी भी यात्री को बुखार या कोरोना वायरस से संबंधित कोई लक्षण पाये गये तो उन्हें मेडिकल जांच के लिये भेजा जाएगा। 


डीएमआरसी द्वारा जारी किये निर्दश के अनुसार जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होगी वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी। इसके अलावा जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर से ज्यादा की दूरी नहीं होगी वहां भी मेट्रो नहीं रुकेगी। स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बदली जा सकती है। डीएमआरसी ने कहा कि यात्रा के दौरान मेट्रो परिसर में रहने वाले यात्रियों को भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का समय-समय पर पालन करना होगा। इसके अलावा कोविड-19 के लक्षणों से संबंधित संक्रमणों से पीड़ित व्यक्ति को मेट्रो या अन्य सार्वजनिक वाहनों से यात्रा नहीं करनी की हिदायद दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिये हमें धैर्यपूर्वक रहते हुए अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए। 


 

vasudha

Advertising