यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते 107 ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विभिन्न किसान संगठनों के ‘पंजाब बंद' के आह्वान के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार को पंजाब में 107 मेल, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए रविवार शाम को मीडिया को बताया कि इस आशय का निर्णय रविवार दोपहर लिया गया और पंजाब के सभी संबंधित रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश ट्रेनें सोमवार को केवल अंबाला और दिल्ली या सहारनपुर की ओर से ही चलेंगी। 

इस बीच सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक सड़क और रेल यातायात स्थगित रहेगा क्योंकि इस दौरान पीआरटीसी सहित बस ऑपरेटर और टैक्सियां भी नहीं चलेंगी। सब्जी मंडियां, अनाज मंडियां और अन्य व्यावसायिक दुकानें भी नौ घंटे के लिए बंद रहेंगी। 

बार एसोसिएशन फगवाड़ा के अध्यक्ष करणजोत सिंह झिक्का और वरिष्ठ एडवोकेट ललित चोपड़ा ने आंदोलनकारी किसानों को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है और केंद्र और राज्य सरकार से किसानों की समस्याओं को हल करने और मानव जीवन को बचाने के लिए जल्द ही पहल करने की मांग की है। 

राजस्व पटवार यूनियन पंजाब ने पहले ही किसानों को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने लोगों से सोमवार के पंजाब बंद में सहयोग करने और भाग लेने की अपील की है। 

18 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसल 
107 में 18 एक्सप्रेस ट्रेंने हैं, जो रद्द रहेंगी. जिसमें बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं। 

यहां देखें 107 कैंसल ट्रेंनों की लिस्ट 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News