एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री का हंगामा, क्रू मेंबर के साथ की बदतमीजी..दिल्ली वापस लौटा विमान
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 11:29 AM (IST)
नेशनल डेस्क: एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली-लंदन उड़ान से सोमवार को एक अशिष्ट यात्री को उतार दिया गया। यात्री को उतारने के लिए विमान राष्ट्रीय राजधानी वापस आया था। सूत्रों ने बताया कि उड़ान AI 111 में करीब 225 यात्री सवार थे। विमान को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) वापस लाया गया क्योंकि विमान में एक अशिष्ट यात्री सवार था।
उन्होंने बताया कि इस अशिष्ट यात्री को हवाई अड्डे पर उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में यात्री और चालक दल के सदस्यों के धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना सामने आई है। आनन-फानन में फ्लाइट को वापस दिल्ली में लैंड कराया गया। घटना को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने शिकायत दर्ज की गई है।
