ओडिशा में यात्री बस पलटने से 30 लोग घायल

Tuesday, Jan 24, 2017 - 02:06 PM (IST)

भुवनेश्वर : ओडिशा में मंगलवार को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में एक यात्री बस पलट जाने से करीब 30 लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से आ रही यह बस ओडिशा के बौद्ध स्थल धौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस में 4 बच्चों सहित 65 यात्री सवार थे। घायलों को भुवनेश्वर में स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मैडिकल कालेज भेज दिया गया है।

राज्य के पर्यटन मंत्री अशोक पांडा ने बताया कि चालक ने एक मोड़ पर बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। अशोक पांडा बोले कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराएगी। परिवहन मंत्री रमेश माझी ने कहा है कि दुर्घटना की जांच कराई जाएगी।

Advertising