कश्मीर मसले पर अार्मी चीफ बिपिन रावत का अहम बयान

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:34 PM (IST)

जम्मूः कश्मीर के बिगड़ते हालात पर अार्मी चीफ बिपिन रावत का अहम बयान सामने अाया है। रावत ने कहा है कि हमें लोगों की ज़िंदगी की परवाह है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो। हम पत्थरबाज़ी की समस्या से जल्द निपटेंगे। सेनाध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं मानवाधिकार में यक़ीन रखता हूं और हालात के मुताबिक ही सेना कार्रवाई कर रही है। वहां स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा।
 

'अातंकियाें ने घात लगाकर किया था हमला'
सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब शुक्रवार को ही कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। आतंकियों ने ये बड़ा हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल में किया। जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से वापस शाम 7ः00 बजे सुमो में लौट रहे थे तब घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पुलिस पेट्रोल टीम पर हमला बोला और अंधाधुंध फायरिंग कर 6 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

 

 

Advertising