"दिल्ली जाकर एक बात सीखी बातें कम और काम अधिक"

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 06:17 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वर्तमान कार्यकाल में वह बात कम और काम अधिक करेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने कहा कि दिल्ली में जाने के बाद उन्होंने एक बात सीखी है कि बातें कम और काम अधिक करो। इसीलिए हमने अपने वर्तमान कार्यकाल के लिए तय किया है कि बात कम करना है और जो भी काम करें जनता स्वयं उसे देखे।

उन्होंने कहा कि गोवा में पार्टी किस्मतवाली है क्योंकि केन्द्र सरकार का हमें पूरा-पूरा समर्थन प्राप्त है और हमें आत्मचिंतन करना होगा कि वर्ष 2012 के विधानसभा के चुनाव की अपेक्षा वर्तमान विधानसभा चुनाव में पार्टी के विधायकों की संख्या 21 से घटकर 13 पर कैसे पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस व्यक्ति को गोवा में सरकार बनाने की जिमेदारी थी वे सरकार बनाने से ज्यादा पर्यटन में आनंद ले रहे थे। उन लोगों के कारण हमारा काम आसान हो गया। पर्रिकर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्वयं आत्मनिरीक्षण करें और पता लगाएं कि क्या कारण था का पार्टी की स्थिति हाल ही में विधानसभा के चुनाव इतनी खराब हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News