राफेल फैसले पर बोले पर्रिकर, ‘सत्यमेव जयते’

Friday, Dec 14, 2018 - 07:42 PM (IST)

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर र्पिरकर ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का स्वागत किया जिसमें फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट मिल गई है। पर्रिकर ने ट्वीट किया ‘सत्यमेव जयते’। दसॉल्ट से विमान खरीदने के लिए भारत सरकार और फ्रांस सरकार के बीच हुए समझौते के वक्त र्पिरकर रक्षा मंत्री थे।


उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।



ऑफसेट साझेदार के मामले पर गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि किसी भी निजी फर्म को व्यावसायिक लाभ पहुंचाने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। शीर्ष अदालत ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश इन विमानों के बगैर नहीं रह सकता है।  

 

Yaspal

Advertising