पार्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार, अप्रैल में लौट सकते हैं भारत

Sunday, Mar 18, 2018 - 03:29 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का अमेरिका में इलाज चल रहा है और उनके ‘स्वास्थ्य में सुधार’ हो रहा है। उम्मीद है कि वह अप्रैल के दूसरे सप्ताह भारत लौट आएंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह मार्च के पहले सप्ताह गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। बाद में वह अग्नाशय संबंधी बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए। गोवा भाजपा इकाई के नेता ने बताया, ‘‘अमेरिका में हो रहे इलाज से पार्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उनका सब कुछ सामान्य है और अप्रैल के दूसरे सप्ताह भारत लौटने से पहले वह एक और पखवाड़ा वहां अपना इलाज करवाएंगे।’’

हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके आने के बाद इसकी कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है कि वह मुंबई में लीलावती अस्पताल में जांच करवाएंगे या गोवा वापस आएंगे। पिछले महीने मामूली अग्नाशयी संबंधी बीमारी के कारण पार्रिकर को शुरूआत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और 21 फरवरी को उन्होंने गोवा विधानसभा में बजट पेश किया था। कुछ दिनों तक घर में रहने के बाद उन्हें यहां के नजदीक गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह पांच मार्च को फिर लीलावती अस्पताल गए और जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया गया।

Punjab Kesari

Advertising