आईबीसी संशोधन विधेयक पर संसद की मुहर

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिवाला एवं शोधन प्रक्रिया में आने वाली रियलटी कंपनियों के ग्राहकों को राहत देने और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्यम के लिए इस प्रक्रिया को लचीला बनाने वाला दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) (दूसरा संशोधन) विधेयक पर शुक्रवार को संसद की मुहर लग गई।

PunjabKesari

राज्यसभा ने मानसून सत्र के अंतिम दिन इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया। लोकसभा से यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। इस तरह से इस पर संसद की मुहर लग गयी। यह इस संबंध में लाये गये अध्यादेश का स्थान लेगा।

PunjabKesari

इस विधेयक पर करीब एक घंटे हुई चर्चा का जबाव देते हुये कंपनी मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में करीब 40 हजार मामले हैं। आईबीसी के तहत अब तक 32 मामलों में 55 फीसदी रिकवरी हुयी है और यह कई देशों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार संशोधन किये गये हैं और इसके जरिये दिवाला एवं शोधन प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News