एक साथ चुनाव करवाने से ‘‘नष्ट’’ होगा संसदीय लोकतंत्र: आप

Sunday, Jul 08, 2018 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का यह दृढ़ता से मानना है कि एक साथ चुनाव कराये जाने से भारत का संसदीय लोकतंत्र एवं संघवाद ‘ नष्ट ’ होगा।  खेतान ने विधि आयोग और उसके सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आप इस मामले में पार्टी के रूख को लेकर आयोग को एक विस्तृत पत्र सौंपेगे। विधि आयोग ने 14 जून को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी थी।


खेतान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ विधि आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों से मुलाकात की। बताया कि ‘ आप’ इस बात पर दृढ़ता से विश्वास करती है कि एकसाथ चुनाव करवाने से हमारा संसदीय लोकतंत्र एवं संघवाद नष्ट हो जाएगा तथा इसका मतलब होगा हमारे संविधान के बुनियादी ढांच को क्षत - विक्षत करना। हम जल्द ही आयोग को एक विस्तृत पत्र सौंपेगे।’’

 

Yaspal

Advertising