संसदीय समिति ने फिर ट्विटर सीईओ को भेजा समन, 25 फरवरी तक पेश होने को कहा

Monday, Feb 11, 2019 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी को 25 फरवरी को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी समिति के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार समिति के सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया है। समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्विटर प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधियों को 25 फरवरी को पेश होने के लिये कहा गया है।

ट्विटर के स्थानीय कार्यालय के प्रतिनिधि समिति के समक्ष पेश होने के लिये संसद की एनेक्सी में पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया। समिति की बैठक पहले सात फरवरी को होने वाली थी। ट्विटर सीईओ तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये इसे टालकर बैठक की तिथि 11 फरवरी कर दी गयी थी।      
 

Yaspal

Advertising