शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए साइकिल चलाकर संसद पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी

Monday, Nov 18, 2019 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: आज से संसद का शीतकालीन (Parliament Winter Session) सत्र शुरू हो रहा है। सभी सांसद सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन (Parliament) पहुंच रहे हैं। इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने साइकिल में संसद पहुंच सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं बीजेपी सांसद मनसुख मांडवीय भी साइकिल में सवार होकर संसद भवन पहुंचे। खुद साइकिल चलाते हुए मनोज तिवारी को देख भीड़ जुट गई है और मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। 



बता दें कि इस शीतकालीन के हंगामेदार होने के आसार है। केंद्र सरकार इस सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयक लाएगी। जिसमें नागरिकता बिल (Citizenship Bill) सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी। साथ ही जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में वर्तमान हालात पर भी विपक्षी पार्टी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी। इसके साथ ही अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) के ऐतिहासिक फैसले के भी छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।

 

Anil dev

Advertising