संसद घेराव पर अड़े किसान, अनुमति देने के मूड में नहीं दिल्ली पुलिस...अलर्ट पर कई मेट्रो स्टेशन

Sunday, Jul 18, 2021 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मानसून सत्र के दौरान संसद के सामने किसानों द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से पहले रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। वहीं दिल्ली पुलिस किसानों को संसद घेराव करने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है। किसानों का कड़ा रुख देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सात मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने डीएमआरसी को लिखित में कहा है कि इन सातों स्टेशनों को कड़ी निगरानी में रखा जाए और जरूरत पड़ने पर तत्काल बंद करने के लिए भी तैयारी रखी जाए। इसमें जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और उद्योग भवन शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस संसद के सामने किसानों को प्रदर्शन करने के लिए किसी भी हाल में इजाजत देने को तैयार नहीं है। बैठक में पुलिस की ओर से इस पक्ष को स्पष्ट भी कर दिया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करने का विकल्प दिया है लेकिन इसपर बात नहीं बनी है। वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि हम संसद तक मार्च निकालेंगे।

किसान नेता शिव कुमार कक्का ने बताया कि बैठक में पुलिस को जानकारी दी कि प्रतिदिन 200 किसान सिंघू बॉर्डर से संसद तक मार्च करेंगे। हर प्रदर्शनकारी के पास पहचान पत्र होगा। हम प्रदर्शनकारियों की सूची भी सरकार को दे देंगे। किसान नेता ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या घटाने को कहा लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं, हर दिन 200 किसान ही संसद में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे।

Seema Sharma

Advertising