मोदी सरकार की राह में फिर खड़ी हुई ममता- कहा- NRC को बंगाल में नहीं होने देंगे लागू

Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद सत्र के तीसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर किए गए ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।



 ममता बनर्जी ने कहा है कि हम NRC को बंगाल में नहीं लागू होने देंगे।  उन्होंने कहा कि कोई भी बंगाल में निवासी किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीन सकता है।  हम हिंदू और मुस्लिमों के आधार पर नहीं बांटते हैं। 

आपको बतां दे कि राज्यसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज किया। गृहमंत्री ने कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और इसे पूरे देश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म विशेष के लोगों को इसके कारण डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिससे देश के सभी नागरिक एनआरसी लिस्ट में शामिल हो सकें।

Anil dev

Advertising