रोक के बावजूद एयरपोर्ट पर वसूली गई पार्किंग फीस

Wednesday, Nov 16, 2016 - 07:55 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की ओर से सभी एयरपोर्ट को आदेश दिए गए थे कि 15 से 21 नवम्बर तक इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग चार्जिज नहीं लिए जाएंगे लेकिन मंगलवार को चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर ठेकेदार की ओर से पार्किंग चार्ज वसूला गया। सुबह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से एक घंटे पहले यात्री अपने वाहनों से एयरपोर्ट जा रहे थे। यहां पर उनकी पर्ची काटी गई। पर्ची काटने से मना किया तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

 

सैक्टर-21 के रहने वाले सचिन शर्मा ने बताया कि सुबह 7.35 बजे उनके भाई की दिल्ली की फ्लाइट थी। जब वे एयरपोर्ट के पास पहुंचे तो पार्किंग पर खड़े दो लोगों ने जबरदस्ती पर्ची काट दी। उन्होंने एतराज जताया लेकिन वे नहीं माने। सैक्टर-27 के सुरेश सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर जबरदस्ती पर्ची काटी जा रही है। यह पर्ची 60 रुपए की काटी गई है। 
 

Advertising