कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए खोला होटल पार्क व्यू, अस्पताल ही उठाएगा सारा खर्च

Thursday, Apr 02, 2020 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के दो सरकारी अस्पतालों में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए प्रशासन ने एक बड़ी पहल करते हुए सेक्टर-24बी स्थित होटल पार्क व्यू को उनके के लिए खोल दिया है। वह यहां आकर रह सकते हैं। उनका खर्च भी प्रशासन उठाएगा।
एडवाइजर जारी करते हुए बताया गया कि कोरोना वायरस से लड़ रहे पीजीआई और जीएमसीएच-32 का कोई भी डॉक्टर जो खुद को सेल्फ क्वारंटीन करना चाहता हो, वह यहां आकर रह सकता है। उनके रहने और खाने का खर्च प्रशासन उठाएगा। हालांकि, प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों को इस सुविधा के लिए पैसे देने होंगे।

फर्जी पास वालों पर होगी कार्रवाई 
एडवाइजर मनोज परिदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कई फेक कर्फ्यू पास होल्डर चेकिंग के दौरान मिले हैं। इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी है। दरअसल, पास सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों और लोगों को ही जारी किए जाने थे, लेकिन आवश्यक सेवाओं का हवाला देकर सैकड़ों पास लोगों ने जारी करा लिए हैं।

Riya bawa

Advertising