अरूंधति पर किया परेश रावल का ट्वीट गायब? बोले-ट्विटर ने किया ''मजबूर'' तो हटाया

Thursday, May 25, 2017 - 11:48 AM (IST)

मुंबई: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की ओर से पिछले दिनों जानी-मानी लेखिका अरूंधति रॉय पर किया गया एक विवादित ट्वीट रावल के ट्विटर वॉल से गायब है। रावल ने कहा कि ट्विटर ने उन्हें कहा कि अगर वे ट्वीट नहीं हटाते हैं तो उनका अकाउंट बंद हो सकता है, बस अपने अकाउंट को बचाने के लिए ट्वीट डिलीट किया। हालांकि पहले रावल ने ट्वीट हटाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए, मैं अपना ट्वीट नहीं हटाऊंगा। साथ ही रावल ने कहा कि किसी ने उन्हें एसएमएस करके कहा कि ट्विटर के भारत प्रमुख कोई ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के बारे में सहानुभूति वाली राय नहीं रखते। मुझे नहीं पता यह सही है या गलत।’’

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में रावल ने कश्मीर की एक घटना के संदर्भ में यह ट्वीट करके विवाद पैदा कर दिया था कि किसी पत्थरबाज को थलसेना की जीप से बांधने की बजाय अरूंधति को बांधना चाहिए। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक प्रदर्शनकारी को थलसेना की जीप के बोनट से बांधा था, ताकि प्रदर्शनकारी किसी सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी पर पत्थर नहीं फेंक सकें। रावल ने ट्वीट किया था, ‘‘थलसेना की जीप पर पत्थरबाज को बांधने की बजाए अरूंधति रॉय को बांधो।’’

 

Advertising