गुजरात में मां-बाप ने बच्चों का गला घोटकर उतारा मौत के घाट, खुद भी कर लिया सुसाइड
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात में नवसारी जिले के रावनिया गांव में रविवार को एक घर में चार महीने की बच्ची और उसकी सात साल की बहन समेत एक परिवार के चार सदस्यों के शव पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों के माता-पिता ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले बच्चों की हत्या कर दी।
वंसदा पुलिस निरीक्षक बीएम चौधरी ने कहा, “दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। जाहिर तौर पर उनके माता-पिता ने गला दबाकर उनकी हत्या की।” उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया चुन्नीलाल गावित (39) दमन में एक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करता था। चौधरी ने बताया, “हत्या, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।”