ट्यूशन फीस दें और किसी तरह की फीस नहीं  : निदेशक

Thursday, Feb 18, 2021 - 03:20 PM (IST)

कठुआ : कोविड 19 महामारी के चलते बंद हुए स्कूल अब सरकार के आदेशों पर खुलना शुरू हो गए हैं। इस दौरान जिन स्कूलों ने आनलाइन या फिर अन्य माध्यम से बच्चों को एजूकेशन दी है, उसी हिसाब से अभिभावक उन्हें ट्यूशन फीस दें। इसके अलावा किसी तरह का चार्ज स्कूल प्रबंधक अभिभावकों से नहीं वसूल सकते। यह बातें स्कूली शिक्षा निदेशक अनुराधा गुप्ता ने कठुआ दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों ने कब एजूकेशन दी, उसी हिसाब से ट्यूशन फीस अभिभावक स्कूलों को दें।

 

उन्होंने कहा कि अगर एजूकेशन नहीं दी गई है तो कोई फीस लेने के हकदार स्कूल प्रबंधक नहीं हैं। इसके अलावा किसी तरह की फीस नहीं ली जा सकती जिसमें ट्रांस्पोर्ट भ्भी शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की उल्लंघना पर कमेटियां बनाई गई हैं जिनके पास अभिभावक शिकायत कर सकते हैं। इससे पहले स्कूली शिक्षा निदेशक ने ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के अलावा जिला रिसोर्स सेंटर का भी दौरा किया। इस दौरान यहां दसवीं के टापर विद्यार्थियों को सम्मान दिया। उन्होंने रिसोर्स सेंटर में शिक्षकों सहित विद्यार्थियों द्वारा दर्शाई जाने वाली प्रतिभा की भी सराहना की। शिक्षकों के प्रयासों को भी निदेशक ने सराहा। 

Monika Jamwal

Advertising