''मेरी बेटी की ऐसी तस्वीरें शेयर न करें...'', एक बार फिर पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता का छलका दर्द

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में पीड़ित के माता-पिता का दुख और बढ़ गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनकी बेटी का नाम और उसकी क्षत-विक्षत तस्वीरें सोशल मीडिया पर न शेयर करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए।

बता दें कि 8 और 9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में जान गंवाने वाली 31 वर्षीय ट्रेनी डाॅक्टर तस्वीरें और नाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे पीड़ित के माता-पिता को और ज्यादा दर्द हो रहा है। इसी के चलते उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उनकी बेटी के ‘क्षत-विक्षत शरीर’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक बेटी खोई, लेकिन लाखों बेटियां हमें मिल गईं।

माता-पिता ने सीबीआई की जांच प्रक्रिया पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भले ही सभी सबूत और दस्तावेज सीबीआई को दिए गए हैं, लेकिन वे मानते हैं कि मुख्य आरोपी संजय रॉय इस मामले में पूरी तरह शामिल नहीं हो सकता। सीबीआई ने जांच को तेज कर दिया है और आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है। इन फुटेज में देखा गया है कि आरोपी संजय रॉय 35 मिनट के बाद सेमिनार हॉल से बाहर निकला था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News