देहरादून हादसा: चकनाचूर कार दिखाकर पैरेंट्स बच्चों को समझा रहे सेफ ड्राइविंग का महत्व

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क. देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में एक चमचमाती BMW कार अब चकनाचूर हालत में खड़ी है, जो कभी परिवार के सपनों की सवारी थी। यह कार अब एक मूक गवाह बन चुकी है, एक ऐसी दुखद घटना की, जिसमें तेज रफ्तार और अनसेफ ड्राइविंग के कारण छह जिंदगियां खत्म हो गईं। इस हादसे के बाद पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंच रहे हैं और उस टूटी हुई कार को देखकर उनके चेहरों पर डर और सवाल झलकते हैं।

11 नवंबर को रात ONGC चौक पर हुआ हादसा

11 नवंबर की रात देहरादून के ONGC चौक पर यह हादसा हुआ। हादसे का वीडियो इतना डरावना था कि लोग इसे पूरा देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। वीडियो में कार की बुरी हालत और हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है। हादसे में 19 से 24 साल के छह दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवकों के सिर शरीर से अलग हो गए थे। जबकि सातवां युवक सिद्धार्थ अग्रवाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SSP अजय सिंह का बयान

देहरादून के SSP अजय सिंह ने हादसे के बाद बयान दिया और कहा कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की रेस, तेज रफ्तार या शराब पीकर गाड़ी चलाने की बातें बेबुनियाद हैं। शुक्रवार को इस हादसे के संबंध में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

परिवारों का गहरा दुख

हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है। बच्चों को उस टूटी-फूटी कार को देखकर डर और चिंता हो रही है। यह हादसा एक कड़ा संदेश देता है कि सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। अनसेफ ड्राइविंग और तेज रफ्तार के कारण ऐसी जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं, जिनका असर सिर्फ उन लोगों पर नहीं बल्कि उनके परिवारों पर भी पड़ता है।

कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता को सामने रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News