पैराग्लाइडिंग का फनी Video...हंसते-हंसते आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Friday, Nov 15, 2019 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पैराग्लाइडिंग का शौक तो हर कोई रखता है लेकिन जब इसे करने का वक्त आता है तो बड़ों-बड़ों की सांसें एक पल के लिए थम जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ पवन के साथ। पवन के लिए पैराग्लाइडिंग करने का फैसला मुसीबत बन गया। पविन जैसे ही आसमान की ऊंचाई पर पहुंचा तो उसकी हालत खराब हो गई लेकिन उसके हाव-भाव काफी मजेदार रहे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो हिमाचल के कांगड़ा जिले के बीड बिलिंग का है। जहां पर दार्जिलिंग से घूमने आए पर्यटक पवन ने पैराग्लाइडिंग करने की सोची।

 

वीडियो में दिख रहा है कि गाइड ज्योति ठाकुर पैराग्लाइडिंग के लिए पवन को ऊंचे आसमान की ओर ले जाते हैं लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही पवन का डर से बुरा हाल हो गया। पवन तो अपने गाइड से यह भी कहते हुए सुनाई दिए कि हवा बहुत तेज है ग्लाइडर में छेद कर दो, इस पर उनके गाइड उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहते हैं कि कुछ नहीं होगा आप खुद को संभालिए। पवन बार-बार गाइड से पूछता रहा हम कहां जा रहे हैं, क्या पूरा चक्कर लगाएंगे। इस पर गाइड कहते रहे आप शांत हो जाइए बस अभी उतरने वाले हैं।

 

आखिरकार 7-8 मिनट के बाद पवन ने सकुशल लैंड किया और कसम खाई कि अब वो दोबारा कभी पैराग्लाइडिंग नहीं करेगा। बता दें कि गाइड ज्योति ठाकुर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पैराग्लैडिंग स्काई डाइविंग के चैंपियन के तौर पर दर्ज है। साथ ही ज्योति भारत के टॉप 10 पायलटों में से एक हैं।

Seema Sharma

Advertising